जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 50 वर्ष के हो गए. बीते 4 अगस्त को अपने पिता दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन हो जाने के कारण हेमंत सोरेन इन दिनों अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा में पूरे परिवार के साथ हैं. नेमरा में ही शिबू सोरेन का दशकर्म 15 अगस्त को और श्राद्धकर्म 16 अगस्त को होना है. ऐसे में पिता की याद में हेमंत सोरेन जन्मदिन की बधाईयों से दूर पिता के श्राद्ध संबंधी दैनिक रीति-रिवाजों को पूरा करने में जुटे हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं दी है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके 50वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, “झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई. मैं उनकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ.” वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक्स पर लिखा, “झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करे.”
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ” बाबा बैद्यनाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना करता हूं।” इधर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने’ एक्स’ पोस्ट पर लिखा, “झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना करता हूं.”