जीटी रोड लाइव खबरी
राजस्थान में झालावाड़ ज़िले के मनोहर थाना इलाक़े में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में कम से कम 30 अन्य बच्चे व शिक्षक घायल हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्टों में मृतक बच्चों की संख्या कम से कम पांच बताई जा रही है. हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मलबे से घायल और मृतक बच्चों को बाहर निकाला. घायलों में शिक्षक भी शामिल हैं. फिलहाल इलाज के लिए सभी को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने पांच शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया है. जिला शिक्षा अधिकारी नरसी मीणा ने आदेश जारी करते हुए इन शिक्षकों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की है.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने तीन बच्चों की मौत की पुष्टि की है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से जारी बयान में कहा गया, “स्कूल की छत गिरने की दुखद घटना हुई है. इसमें मौके पर ही तीन बच्चों की मौत हुई है. कलेक्टर समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेजा गया है. घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. यह हादसा कैसे हुआ इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी.”
वहीं इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दु:ख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.” वहीं इस हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “झालावाड़ के मनोहर थाना में एक सरकारी स्कूल की इमारत गिरने से कई बच्चों एवं शिक्षकों के हताहत होने की सूचना मिल रही है. मैं ईश्वर से कम से कम जनहानि एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ देने की प्रार्थना करता हूं.”