जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढड़ी थाना क्षेत्र में रविवार को भट्टी चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े फॉयरिंग कर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों की फायरिंग में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. अब तक मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं इस घटना के बाद कोतवाली डीएसपी सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
गुरुद्वारा में एक व्यक्ति की मौत
रविवार को मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में उस समय अफरातफरी मच गई जब लंगर के दौरान हार्ट अटैक की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही लोअर बाज़ार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान में जुट गई है. गुरुद्वारा में किसी की मौत होने की यह पहली घटना है.
बोकारो की युवती ने की खुदकुशी
राजधानी रांची के पुंदाग ओपी थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहने वाली युवती ने रविवार सुबह खुदकुशी कर लिया. युवती की पहचान बोकारो निवासी नेहा सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले चार महीने से वहां रह रही थी. खुदकुशी के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच में जुट गई है.
मकान मालिक के अनुसार, मृतका एक प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी में काम करती थी और कमरे में चार अन्य लड़कियों के साथ रहती थी. घटना देर रात की है, जिसके बाद मकान मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने नेहा के साथ रहने वाली अन्य लड़कियों से भी पूछताछ शुरू कर दी है.