जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र के संगोर के पास सोमवार दोपहर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय बाइक तेज गति में थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कहा जा रहा है की तीनों मृतक कर्रा के मालगो गांव के निवासी थे और मृतकों में बाप-बेटे भी शामिल हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने तीनों शवों को पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तीनों दूर जा गिरे.
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस तीनों को कर्रा अस्पताल ले गई जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिर पुलिस शवों को थाना ले गई. अब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है.