जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के मांडर थाना अंतर्गत मिशन नवातांड़ में तीन बच्चों की मंगलवार सुबह एक बरसाती नाले में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मिशन नवाटांड़ से चार बच्चे आठ वर्षीय अफान अंसारी, दस वर्षीय आफिया परवीन, दस वर्षीय मारिया परवीन एवं मारिया का भाई आठ वर्षीय ओसामा अंसारी सभी गांव से थोड़ी दूर पर स्थित परयागो ढोढ़ा में जेसीबी से सिंचाई के लिए खोदे गये पानी भरे गड्ढे में नहाने गये थे.
नहाने के दौरान अफान, आफिया व मारिया गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें पानी में डूबता देख ओसामा वहां से भागकर गांव आया और इसकी सूचना अपने परिवार के लोगों को दी.
घटना के विषय में सुनते ही परिजन तत्काल अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों बच्चों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला.
हालांकि ग्रामीणों के बाहर निकालने तक अफान और आफिया की मौत हो चुकी थी जबकि मारिया की सांसें चल रही थी. परिजन तत्काल उसे मांडर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया.
मृतकों में शामिल दोनों भाई-बहन और एक अन्य लड़की के पिता किसान हैं और खेती-बाड़ी कर अपने परिवार की जीविका चलाते हैं. गांव में एक साथ तीन बच्चों की मौत से गांव में मातम का माहौल है.