जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय रेलवे ट्रेनों में रिज़र्वेशन से जुड़ी व्यवस्था में एक बदलाव करने जा रहा है. अभी तक जहां रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से क़रीब 4 घंटे पहले तैयार किया जाता था, वहीं अब यह चार्ट 8 घंटे पहले ही तैयार हो जाएगा.
रेल मंत्रालय के मुताबिक़ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है और अब इसे जल्द ही लागू किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक़ ये कदम दूर दराज़ के इलाक़ों में रहने वाले लोगों के मद्देनजर उठाया गया है.
इसका मतलब हुआ कि अगर कोई व्यक्ति स्टेशन से 4-5 घंटे की दूरी पर रहता है तो उसे पहले से ही पता होगा कि उसका टिकट कन्फ़र्म हुआ है या नहीं, ताकि वो इसी के मुताबिक़ अपने घर से स्टेशन के लिए रवाना हो.
रेलवे बोर्ड ने बताया कि नई यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से अब प्रति मिनट 1.5 लाख से अधिक टिकट बुकिंग की जा सकेगी.
इसके अलावा 1 जुलाई से आईआरसीटीसी वेबसाइट और मोबाइल एप से तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर भी बदलाव होंगे. रेलवे के मुताबिक अब केवल प्रमाणित उपयोगकर्ताओं को ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति मिलेगी.
एक जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन
इसके अलावा, जुलाई, 2025 के अंत से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए वन टाइम पिन (ओटीपी) आधारित वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. इस ऑनलाइन प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में यूजर अपने डिजिलॉकर अकाउंट की मदद ले सकते हैं.
वेरिफिकेशन के लिए डिजिलॉकर में सेव आधार कार्ड डाटा या किसी अन्य सरकारी आईडी का उपयोग किया जा सकता है. बता दें कि सत्यापन के लिए मान्य डॉक्यूमेंट या किन दस्तावेजों का इस्तेमाल किया जा सकता है, इसकी सूची रेलवे पहले ही जारी कर चुका है.