जीटी रोड लाइव खबरी
गिरिडीह जिले में डुमरी-गिरिडीह पथ पर सोमवार देर रात हुई एक घटना में बराकर नदी पर मौजूद पुल का रेलिंग तोड़ते हुए एक मालवाहक ट्रक 40 फीट नीचे उफनती नदी में जा गिरा. इस दुर्घटना के बाद ट्रक में मौजूद ड्राइवर ने किसी तरह नदी में समाए ट्रक के ऊपर रातभर बैठकर अपनी जान बचाई. इस दौरान लगभग चार घंटे तक ट्रक ड्राइवर नदी की तेज धार में फंसा रहा. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय युवकों की मदद से चालक को नदी से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बची. घटना मुफ्फसिल थाना इलाके के बराकर की है.
घटना को लेकर कोडरमा के जयनगर थाना इलाके के काठाडीह बस्ती निवासी ड्राइवर अकील नवाज खान ने बताया कि सोमवार रात वह ट्रेलर पर पाइप लादकर जा रहा था.
इस दौरान रात लगभग 1:15 से 1:30 बजे के आसपास टेलर का टायर फिसलने से गाड़ी रेलिंग तोड़ती हुई नीचे नदी में जा गिरा. इस बीच वह किसी तरह ड्राइवर सीट से बाहर निकलकर टायर पर जा चढ़ा, फिर बचाने की गुहार लगाने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई मदद नहीं मिल सकी.
चालक ने बताया कि इस बीच नदी की दूसरी तरफ से किसी ने टॉर्च की लाइट दिखाय. चूंकि वाहन से बाहर निकलने के दरमियान उसने भी टॉर्च निकाल लिया था तो उसने भी टॉर्च मारा. इसके थोड़ी देर बाद पुल पर उसके साथी भी पहुंच गए और रस्सा फेंकर उसे सहारा दिया. फिर मुफ्फसिल पुलिस पहुंची और स्थानीय युवकों के साथ मिलकर उसे बाहर निकाला.