जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के जेएमएम विधायक रामदास सोरेन की हालत में आठ दिनों के बाद भी कुछ खास सुधार नहीं दिख रहा है. मंत्री के ब्रेन में कोई हलचल नहीं हो रही है. हालांकि हार्ट किडनी, व लीवर समेत सभी अंग बेहतर काम कर रहे हैं. मंत्री रामदास सोरेन ब्रेन स्ट्रोक के कारण बीते 2 अगस्त से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती है. इस दौरान राज्यपाल संतोष गंगवार समेत कई नेता उन्हें देखने आ चुके हैं.
मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने बताया कि किडनी में पहले कुछ दिक्कतें आ रही थी, लेकिन अब वह बेहतर फंक्शन कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद समस्या बनी हुई है, क्योंकि उनके ब्रेन में किसी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही है. अपोलो अस्पताल के डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है. अस्पताल में वे वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. मस्तिष्क में ब्लड क्लॉट के कारण वे अब भी अचेत अवस्था में हैं.
यूएस से ली जा रही सलाह: डॉ. इरफान
स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है. यह काफी अच्छा संकेत है, हालांकि उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उन्होंने कहा कि ब्रेन के सीनियर चिकित्सक उनका इलाज कर रहे है. रिपोर्ट भेजकर यूएस से भी सलाह ली जा रही है. हमलोग अपनी तरफ से बेहतर से बेहतर व्यवस्था करने में जुटे है. स्थिति गंभीर है, पर रिकवर कर रहे हैं. हम सबकी दुआओं से निश्चित रूप से रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में सुधार होगा. ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर जनसेवा में लौटें.