जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार की राजधानी पटना में अपराध का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. पुलिस ने बेउर थाना क्षेत्र में लापता ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण का शव एक कुएं से बरामद किया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. अभिषेक पिछले कुछ दिनों से लापता थे. उनका शव पटना के बेउर इलाके के एक खेत में स्थित कुएं से मिला है. पुलिस ने अभिषेक की स्कूटी भी बरामद की है और खेत से उनकी चप्पलें भी मिली हैं. अभिषेक पटना के कंकड़बाग इलाके में ICICI लोम्बार्ड के ब्रांच में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.
पुलिस को मिला सीसीटीवी फुटेज
मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे. रविवार रात वह रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में फैमिली के साथ गए थे. वहां से रात 10 बजे पत्नी और बच्चे घर लौट गए लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए.
रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को फोन कर कहा कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है. इसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था. इस बीच मामले की छानबीन में जुटी पटना पुलिस को घटना वाली रात का सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं घटना के अगले दिन सोमवार को परिजनों ने अभिषेक की तलाश शुरू की और पटना के कई अस्पतालों का चक्कर भी लगाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी को लेकर कंकड़बाग थाने में एफआईआर संख्या 642/25 दर्ज कराया.
काफी खोजबीन के बाद मंगलवार सुबह बैंक मैनेजर का शव बेउर क्षेत्र में मिला. शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस अलग- अलग बिंदुओं के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई है. जिसमें यह पता करने की कोशिश हो रही है कि यह हादसा है या खुदकुशी या फिर किसी साजिश के तहत हत्या.