जीटी रोड लाइव खबरी
जेपीएससी ने 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. पिछले महीने जून में हुए इंटरव्यू के महत एक महीने बाद ही जेपीएससी ने यह रिजल्ट जारी किया है, जिसमें 342 अभ्यर्थियों को उतीर्ण घोषित किया गया है. इनमें डिप्टी कलेक्टर के 207 पद और डीएसपी के 35 पद शामिल थे. JPSC सचिव संदीप कुमार की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक आशीष अक्षत ने झारखंड पुलिस सेवा में शीर्ष स्थान हासिल किया है. जबकि दूसरे स्थान पर रहे अभय कुजूर प्रशासनिक सेवा में शीर्ष हैं. पहले दस में केवल दो महिलाएं शामिल हैं.
जेपीएससी रिजल्ट देखने के लिए इसे क्लिक करें : FinalResult__FinalResult
कौन हैं टॉप 10 सफल उम्मीदवार
जेपीएससी की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक आशीष अक्षत प्रथम और अभय कुमार दूसरे स्थान पर हैं. इसके बाद तीसरे स्थान पर रवि रंजन कुमार, चौथे स्थान पर गौतम गौरव और पांचवें स्थान पर श्वेता हैं, जो महिलाओं में शीर्ष हैं.
इसके बाद राहुल कुमार विश्वकर्मा छठे, रोबिन कुमार सातवें, संदीप प्रकाश आठवें, स्वाति केसरी नौवें और राजीव रंजन दसवें स्थान पर हैं. टॉप 15 में 5 महिलाएं शामिल हैं. बता दें कि जेपीएससी ने कुल 342 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. जिनमें डिप्टी कलेक्टर के 207 पद और डीएसपी के 35 पद शामिल थे. इसके लिए 864 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
आरक्षित पदों का विवरण
11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा 2023 में विभिन्न श्रेणियों में अनारक्षित के लिए 155 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 88 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 31 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 15 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 24 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS के लिए 29 पद आरक्षित थे.