जीटी रोड लाइव ख़बरी
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का शव शनिवार सुबह रांची पहुंचा. रांची एयरपोर्ट पर शव पहुंचने के बाद उनके शव को अंतिम दर्शानार्थ विधानसभा ले जाया गया, जहां राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं राज्य सरकार ने शिक्षा मंत्री के निधन के कारण एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. बता दें कि दिवंगत रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने आवास के बाथरूम में गिर गए थे, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं.
एयरपोर्ट पर झामुमो नेता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो के लिए यह विपदा की घड़ी है, पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन और अब रामदास सोरेन के निधन से पूरा झामुमो परिवार गहरे शोक में है. विधानसभा में श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद उनके शव को जमशेदपुर स्थित उनके पैतृक गांव घोड़ाबांधा ले जाया जाएगा, जहां आज शनिवार शाम को ही उनकी अंत्येष्टि की जाएगी.
राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड विधानसभा परिसर में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा निबंधन विभाग मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से परिवहन मंत्री दीपक बिरूआ ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
राज्यपाल ने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएँ व्यक्त कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की. राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि रामदास सोरेन जी का असामयिक निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है. विधानसभा में श्रद्धांजलि देने वालों में राज्य सरकार के कई मंत्री व विधायक शामिल थे.
विधानसभा अध्यक्ष ने भी दी श्रद्धांजलि
झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. अध्यक्ष ने अपने शोक संदेश में कहा कि उनके निधन के समाचार से काफ़ी दुखी हूँ. आज वे हमारे बीच नहीं रहें, उनका असमय चले जाना हम सभी को स्तब्ध करता है.
ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने उनके चाहने वालों को इस विकट घड़ी में सहन शक्ति देने की भी प्रार्थना की.
एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के कारण झारखंड सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक 16 अगस्त को सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे और इस दौरान किसी भी प्रकार का कोई राजकीय या अन्य कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं होगा.