जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड ATS को एक बार फिर आतंकी संगठनों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अम्मार याशर को एटीएस ने गिरफ्तार किया है. धनबाद के भूली ओपी अंतर्गत शमशेर नगर इलाके से अम्मार याशर को पकड़ा गया है. एटीएस की रिमांड पर आये आतंकी संगठन (HIZB -UT–TAHRIR) के सदस्य अयान जावेद से हुई पूछताछ के बाद एटीएस को यह कामयाबी मिली है. इसके अलावा कई अन्य जानकारी भी अयान जावेद ने एटीएस को दी है. गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन का सदस्य अम्मार याशर के पास से एटीएस ने कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किये हैं, जो संगठन के कई राज को उगलेगा. एटीएस ने प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी साझा की है.
2014 में जोधपुर में हो चुका था गिरफ्तार
जारी प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आतंकी अम्मार याशर ने पूछताछ के दौरान एटीएस को बताया कि वह पूर्व में इंडियन मुजाहिदीन (IM) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हुआ था और साल 2014 में जोधपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के कारण वह जेल भी जा चुका था. लगभग 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद पिछले साल 2024 के मई महीने में वह जमानत पर छूटा था. जेल से निकलने के बाद वह धनबाद के अपने साथी अयान जावेद एवं अन्य अभियुक्तों के सम्पर्क में रहकर HuT (HIZB UT-TAHRIR) प्रतिबंधित संगठन से जुड़ गया था.