जीटी रोड लाइव खबरी
खूंटी जिले के काड़ेतुबिद पंचायत के ग्राम प्रधान बलराम मुंडा हत्याकांड मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह खुलासा एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने किया. एसडीपीओ ने बताया कि हत्या के पीछे का मकसद अफीम लूट था. आरोपियों को शक था कि ग्राम प्रधान की सूचना पर ही पुलिस ने गांव में अफीम की खेती नष्ट की थी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि बलराम मुंडा ने दो दिन पहले ही अपने घर के बाहर अफीम सुखाई थी, जिसे कुछ लोगों ने देख लिया था. इसके बाद लूट की योजना बनाई गई.
हमलावरों ने बलराम के घर में घुसकर सामानों को तहस-नहस कर दिया ताकि अफीम की खोज की जा सके. इस घटना में शामिल लोगों में काड़ेतुबिद गांव के दो लोगों के अलावा एक मिशनरी स्कूल के शिक्षक सहित कुल 12 लोग शामिल थे.
पुलिस ने जिन 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें काड़ेतुबिद के बिरबल मुंडा और सिनू मुंडा, गाड़ामाड़ा के शिक्षक बुधराम हस्सा, सिदमा के केदार मुंडा, मुटूदा के अलिफ पूर्ति, कुबरसाल के अभिषेक हस्सा, गितिलबेड़ा के पाव पाहन, कोजरोंग के पतरस पाहन, जोरको के पलटन मुंडा, बंदगांव के पुष्पेंद्र यादव शामिल हैं. इसके अलावा, पांच अन्य लोगों को खूंटी पुलिस ने मोहना टोली से गिरफ्तार किया है.