जीटी रोड लाइव ख़बरी
राजद से निष्कासित व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को असरहीन करार दिया है. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव की अगुआई में इंडिया गठबंधन की ओर से निकली वोटर अधिकार यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि बिहार में असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी है, जबकि यह यात्रा लोगों को भटकाने का काम कर रही है.
आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए मुद्दों से कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने वाला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें क्योंकि इनसे केवल विपक्ष को राजनीतिक लाभ मिलता है. बता दें, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने बीते रविवार 17 अगस्त को सासाराम से 1,300 किमी लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है.
जो 16 दिनों तक बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरते हुए 1 सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी. यात्रा के शुरू होने के मौके पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वीआईपी के मुकेश सहनी, सीपीआईएमएल के दीपंकर भट्टाचार्य और इंडिया गठबंधन के कई नेता भी मौजूद थे.