जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से बुधवार सुबह स्कूल जा रही एक छात्रा को अचानक हथियारबंद अपराधियों के द्वारा अगवा कर लिए जाने का मामला सामने आया. घटना सिरमटोली फ्लाईओवर के पास की है, जब स्कूली छात्रा ई-रिक्शा से डोरंडा इलाके में स्थित अपने स्कूल जा रही थी. जैसे ही छात्रा सिरमटोली फ्लाईओवर के पास पहुंची, अचानक एक कार में सवार कुछ बदमाशों ने उसे जबरन अगवा कर लिया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के करई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश में जुट गए.पुलिस ने आसपास की जगहों में लगे सीसीटीवी फुटेज व मौके पर मौजूद अन्य लोगों से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटानी शुरु की.
मामले को लेकर पुलिस ने अगवा छात्रा के परिजनों से भी बात की ताकि घटना के कारणों व संभावित बदमाशों के बारे में कोई सुराग मिल सके. वहीं पुलिस ने बदमाशों की पकड़ के लिए आसपास के जिलों की पुलिस को भी मामले की जानकारी दी ताकि अपहरकर्ताओं को पकड़ा जा सके.
बच्ची को छोड़ फरार हुए अपहरणकर्ता
रांची पुलिस के द्वारा बदमाशों की धड़पकड़ के लिए शुरु हुए ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद अपहरणकर्ता बच्ची को छोड़कर रामगढ़ के कुजु में सड़क पर छोड़कर फरार हो गए. पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी, तो वहीं सीसीटीवी के जरिए कार की तलाश कर अपराधियों का भी पीछा कर रही थी, इसी दौरान पुलिस की दबिश से परेशान होकर अपराधी बच्ची को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अब अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
मांडू थाना प्रभारी की सजगता से बची छात्रा
बताया जा रहा है कि छात्रा की बरामदगी में रामगढ़ जिले के मांडू थाना प्रभारी सदानंद की सजगता व बहादुरी देखने को मिली. रामगढ़ पुलिस को रांची पुलिस की तरफ से छात्रा के अपहरण की सूचना मिली थी. जिसके बाद रामगढ़ पुलिस मुख्य सड़क पर निगरानी कर रही थी. इसी बीच मांडू और कुजू के बीच एक कार तेज रफ्तार से जाते हुए दिखाई दी. मांडू थाना प्रभारी सदानंद ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. पुलिस को पीछा करते देख अपराधी कार को भगाते हुए एक भीड़भाड़ वाले इलाके में घुस गए.
भीड़भाड़ वाले इलाके में जब पुलिस अपराधियों के कार के पास नजदीक पहुंची, तो पुलिस की गाड़ी ने अपराधियों की कार को टक्कर भी मारी, लेकिन अपराधी नहीं रुके. इसके बाद थाना प्रभारी सदानंद ने अपनी पिस्तौल निकाल अपराधियों पर निशाना साधा. लेकिन गाड़ी की पिछली सीट पर छात्रा को देख थाना प्रभारी ने गोली नहीं चलाई. हालांकि थाना प्रभारी की तत्परता व पुलिस के डर से अपराधी छात्रा को चलती कार से कुजू में बैंक के पास सड़क पर छोड़ भागने में कामयाब रहे.