जीटी रोड लाइव ख़बरी
पलामू जिले में शुक्रवार को घरेलू कलह की वजह से प्रतिक्रिया स्वरूप मामले में सास और दामाद की हत्या हो गई. यह जानकारी पुलिस ने दी है. घटना छत्तरपुर थानान्तर्गत कव्वल गांव में हुई, घर आए दामाद ने किसी बात पर क्रोधित होकर अपने सास सुशीला देवी को दौङा कर हत्या कर दिया, इससे उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने आक्रोशित होकर दामाद प्रमोद कुमार की भी हत्या कर दी. पुलिस ने सूचना के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया.
पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने बताया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थानान्तर्गत खेतपुरा गांव के 27 वर्षीय दामाद प्रमोद कुमार अपने ससुराल आया हुआ था, जो अचानक किसी बात पर अपने सास सुशीला देवी से नाराज हो गया और उनसे मारपीट करने लगा, जिससे वह भागने लगी और दौङा कर टांगी से हत्या कर दी. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद ससुराल के लोगों ने भी गुस्से में प्रमोद कुमार को भी पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मामले में फिलहाल पूछताछ हो रही है लेकिन अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.