जीटी रोड लाइव खबरी
आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो के झारखंड छोड़कर पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ने की चर्चा जोरों पर है. कहा जा रहा है कि झारखंड के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रह चुके सुदेश महतो अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पुरुलिया जिले के बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं. बाघमुंडी क्षेत्र से 2021 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से हुए गठबंधन के तहत आजसू पार्टी ने चुनाव लड़ा था.
नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन
दरअसल इन संभावनाओं को बल इसलिए मिला क्योंकि शनिवार को सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि आजसू पार्टी प्रमुख ने बंगाल में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया है.
कहा जा रहा है कि उन्होंने बाघमुंडी विधानसभा क्षेत्र के तुलिन पंचायत अंतर्गत 24 नंबर बूथ पर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है. तुलिन पंचायत, झालदा एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत आता है और यहां सुदेश महतो के कई रिश्तेदार भी रहते हैं और उनके नाम जमीन भी दर्ज है.
आजसू पार्टी और भाजपा ने क्या कहा
आजसू पार्टी के पश्चिम बंगाल के प्रदेश संयोजक धीरेंद्र नाथ रजक ने इस संबंध में बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी चाहते हैं कि सुदेश महतो आगामी विधानसभा चुनाव में बाघमुंडी सीट से प्रत्याशी बनें. इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और सीट जीतने की संभावना बढ़ेगी.
उधर, भाजपा पुरुलिया जिला कमेटी के अध्यक्ष शंकर महतो ने इस संबंध में कहा कि लोकतंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र में मतदाता सूची में नाम दर्ज करा सकता है. यह सुदेश महतो का व्यक्तिगत निर्णय है.
बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा और आजसू पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन हुआ था, जिसके तहत बाघमुंडी सीट आजसू के खाते में गई थी. हालांकि, उस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रत्याशी सुशांत महतो ने आजसू प्रत्याशी आशुतोष महतो को 14 हजार वोटों से हराया था.
चर्चाएं अफवाह : सुदेश महतो
सुदेश महतो को लेकर यह जानकारियां सामने आने के बाद से झारखंड के सियासी गलियारे में अफवाहों का बाजार गर्म है. हालांकि, स्वयं सुदेश महतो ने इस संबंध में हो रही चर्चाओं को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है. रहने दीजिए ऐसी बातों को, ये अफवाह हैं. मैं अपनी ओर से इस संबंध में कुछ भी कहना नहीं चाहता.
वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी प्रमुख सुदेश महतो द्वारा किसी अन्य विधानसभा, जिला या अन्य राज्य से मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. मीडिया में आई इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. यह विरोधियों की साजिश है, ताकि सुदेश महतो की छवि धूमिल की जा सके.
बता दें कि बीते साल अंत में झारखंड में हुए विधानसभा चुनाव में सुदेश महतो ने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.