जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के हजारीबाग में दो अलग-अलग घटनाओं में पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई है. पहली घटना शहरी क्षेत्र के कोर्रा थाना अंतर्गत हुई, जिसमें पुलिस के दो जवान बीती रात गश्त के दौरान सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. इस दुर्घटना में जिला बल के जवान नंदलाल ठाकुर की गाड़ी से कुचले जाने से घटनास्थल पर मौत हो गयी जबकि गणेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं गणेश सिंह को आरोग्यम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. इस घटना में वाहन की अब तक पहचान नहीं हो पाई है.
वहीं एक अन्य घटना शनिवार सुबह की बताई जा रही है, जिसमें कटकमदाग थाना क्षेत्र के बानादाग साइडिंग में स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (एसआईएसएफ) के कैंप के यूनिट-7 में हुई, जब जवान मिथिलेश यादव अचानक पैर फिसलने के कारण गिर पड़े और इस दौरान उनकी सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई. गोली उन्हीं को लगी, जिससे मौके पर ही मिथिलेश की मौत हो गई. मिथिलेश यादव गढ़वा जिले के रहने वाले थे.