जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया. एक दर्जन थाना प्रभारी व तीन टीओपी प्रभारी समेत कुल 34 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है. पुलिस अधिकारियों के तबादले से संबंधित एसएसपी कार्यालय से तीन अलग- अलग आदेश जारी किए गए.
जारी सूची के मुताबिक हाल ही में चार नव प्रोन्नत डीएसपी रैंक के अफसरों को स्थायी पोस्टिंग होने तक साइबर थाना में पदस्थापित किया गया है. जारी आदेश के मुताबिक राजधानी के चार चर्चित थाना सुखदेव नगर, डेली मार्केट, लोअर बाजार और अरगोड़ा के थाना प्रभारियों को हटाते हुए पुलिस निरीक्षक स्तर के नए अधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. तो वहीं ग्रामीण इलाकों के 8 थाना प्रभारी और तीन टीओपी प्रभारियों को भी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बदल दिया है.
जिन थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है, उसमें खेलगांव, लापुंग, नगड़ी, तमाड़, ठाकुरगांव, सोनाहातु, सिकिदरी के अलावा विधानसभा थाना व पुंदाग, मुरी व दलादली टीओपी प्रभारी शामिल हैं. इसके अलावा डीसीबी शाखा के प्रभारी को भी बदल दिया गया है.
इसके अलावा देवघर श्रावणी मेले में ड्यूटी पर गए सोनाहातु अंचल के इंस्पेक्टर को देवघर ड्यूटी के बाद रांची पुलिस केंद्र में रिपोर्ट करने को कहा गया है.