जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा रांची में पहली बार व्यापक पैमाने पर विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में तटरक्षक बल में शामिल होने के लिए जागरूकता और भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ की पहल पर शुरू किया गया है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों और युवाओं में भारतीय तटरक्षक दल के विषय में जागरूकता लाना है और रोजगार की संभावनाओं से अवगत कराना है.
इसके तहत केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की मौजूदगी में रांची के रामटहल चौधरी स्कूल (ओरमांझी), एसएस मेमोरियल कॉलेज (कांके रोड), लाला लाजपत राय स्कूल और गोस्नर कॉलेज में विद्यार्थियों के बीच यह अभियान चलाया गया. अभियान को लेकर संवाद कार्यक्रम भी हुआ और विद्यार्थियों की जिज्ञासा का समाधान भी किया गया.
इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री के साथ भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी के. एल. अरुण के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद रही. विद्यार्थियों के बीच तटरक्षक बल ने बैग व अन्य किट का भी वितरण किया.
इन्हें संबोधित करते हुए संजय सेठ ने कहा कि हमारे बच्चे रोजगार और राष्ट्र सेवा के लिए साथ-साथ तैयार हों, इसके प्रति जागरूक हों. इस उद्देश्य के साथ भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा रांची में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज जागरूकता कार्यक्रम किया गया. भारतीय तटरक्षक बल से जुड़े अधिकारियों ने बच्चों को राष्ट्र सेवा के प्रति तैयार होने के लिए विभिन्न बातें बताई.
रक्षा राज्य मंत्री ने बच्चों से संवाद कर उन्हें तटरक्षक बल में अपनी सेवा देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा यह रक्षा मंत्रालय की ऐसी संस्था है, जो हमें राष्ट्रप्रेम की भावना से ओत-प्रोत देश के समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए प्रेरित करती है. रांची में पहली बार इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है और यह हमारे विद्यार्थियों और युवाओं को राष्ट्र के लिए काम करने की प्रेरणा देगा.
उन्होंने कहा कि भारत के हजारों किमी समुद्री सीमाओं की सुरक्षा, समुद्री जीवजंतुओं की सुरक्षा, समुद्री आपदाओं से राहत और बचाव का कार्य तटरक्षक बल के द्वारा किया जाता है. विदेश से आने वाले नशे के कारोबारी और अवैध घुसपैठ को रोकने का का काम भी इनके द्वारा ही किया जाता है.
इससे जुड़ना समाज की सेवा करना है. यह सुनहरा अवसर है, जब रक्षा मंत्रालय तटरक्षक बल में भर्ती और जागरूकता के लिए रांची में अभियान चला रहा है. इसलिए विद्यार्थी और युवा अधिक से अधिक संख्या में इसमें शामिल हों और रोजगार के साथ राष्ट्र सेवा के इस अवसर का उपयोग करें.
इस अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के डीआईजी के. एल. अरुण ने विद्यार्थियों को तटरक्षक बल की गतिविधियों और कार्यप्रणाली से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि कैसे तटरक्षक बल काम करता है. इसके साथ जुड़ना और काम करना जीवन को रोमांच देने वाला अवसर होता है. इस दौरान उन्होंने बच्चों की जिज्ञासा का भी समाधान किया. इस मौके पर पूर्व सांसद राम टहल चौधरी, पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, पूर्व विधायक समरी लाल समेत कई अन्य मौजूद थे.