जीटी रोड लाइव खबरी
चाईबासा में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने 14 आईईडी बरामद किया है. जिसे मौके पर बम निरोधक दस्ता ने सभी को नष्ट कर दिया. सुरक्षा बलों ने यह सफलता उस समय मिली जब नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. सुरक्षा बलों ने देशी हैंड ग्रेनेड सहित कई सामान बरामद किया है.
इस दौरान चाईबासा के टोकलो ओर सरायकेला खरसावां के कुचाई थाना क्षेत्र क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाए गए 14 आईईडी बरामद किया गया.
बरामद प्रत्येक आईईडी का वजन लगभग 2-2 किलो ग्राम बताया गया है. बरामद सभी आईईडी को सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट किया गया.