जीटी रोड लाइव खबरी
चाईबासा के हुसिपी स्थित जंगल से एंटी नक्सल अभियान में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए 18000 डेटोनेटर को सुरक्षाबलों ने बरामद किया है. मंगलवार को जिले के एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के दौरान टोन्टो थाना क्षेत्र से इन डेटोनेटर को बरामद किया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार टोन्टो थाना क्षेत्र स्थित हुसिपी गांव के जंगल में नक्सलियों द्वारा पूर्व में इसे छुपाकर रखा गया था ताकि अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को समय समय पर निशाना बनाया जा सके. इसके अलावा इन डेटोनेटर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में आईईडी को बनाने में भी किए जाने की आशंका थी. 18000 डेटोनेटर बरामद डेटोनेटर को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया है.