जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के चाईबासा में सुरक्षाबलों ने सोमवार को नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने 16 आईईडी को बरामद किया है, बरामद प्रत्येक आईईडी का वजन दो-दो किलो है. बाद में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बन निरोधक दस्ते के द्वारा मौके पर ही सभी आईईडी को निष्क्रय कर दिया गया. इससे पहले बीते 4 जुलाई को भी 30 आईईडी और इससे पहले 18 हजार पीस डेटोनेटर बरामद किया गया था.
एसपी को सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी जंगल में गोला-बारूद छुपाकर रखा है. ताकि उनके विरुद्ध सुरक्षा बलों का अभियान रोकते हुए उन्हें हानि पहुंचाई जा सके.
इसके बाद झारखण्ड जगुआर, सीआरपीएफ व एसएसबी के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन कर जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारंभ किया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो-दो किलो के 16 आईईडी बरामद किए.
बता दें कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ते के सदस्यों के साथ सारंडा और कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसे देखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो अपने दस्ता के सदस्यों के साथ सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी.