जीटी रोड लाइव ख़बरी
चाईबासा के कोल्हान, सारंडा व पोड़ाहाट जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों का एंटी नक्सल अभियान जारी है. सुरक्षा बलों के जवान जंगलों में नक्सलियों के बनाए बंकर व डंप को ध्वस्त कर उनके मंसूबों को नाकामयाब करने में जुटे हुए हैं. जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और ऑपरेशन के दौरान उनसे बचने के लिए नक्सलियों द्वारा बनाए गए तीन बंकरों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और दैनिक सामग्री समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं.
आईईडी ब्लास्ट में दो जवान घायल
इससे पहले शुक्रवार सुबह नक्सलियों के द्वारा लगाए आईईडी ब्लास्ट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए हैं. यह घटना सारंडा जंगल के दीघा क्षेत्र में हुई है. सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी बिछाकर रखा था. जिसकी चपेट में जवान आ गए. घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
बता दें कि कोल्हान और सारंडा के जंगल में भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन, जयकांत, रापा मुंडा अपने अन्य दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील है जिसको लेकर सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.