जीटी रोड लाइव ख़बरी
बिहार के सासाराम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू हो चुकी है. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी सासाराम पहुंचे तो वहीं आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी सासाराम पहुंचे. यह यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरेगी और 1 सितंबर को पटना में रैली के साथ खत्म होगी. राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान बिहार की 50 विधानसभा सीटों को सीधे कवर करेंगे. कहा जा रहा है कि इस यात्रा का असर विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है. कांग्रेस का मानना है कि यह यात्रा न केवल मताधिकार से जुड़े मुद्दों को लोगों तक पहुंचाएगी, बल्कि विपक्षी गठबंधन को मजबूत करेगी.
‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…भाजपा लोकतंत्र की धरती बिहार से लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश कर रही है. हम ऐसा नहीं होने देंगे…हमने यह यात्रा इसलिए आयोजित की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बिहारी अपना वोट डाल सके…ये लोग न सिर्फ अपने अधिकारों को मिटाना चाहते हैं, बल्कि उनके अस्तित्व को भी मिटाना चाहते हैं.”
वोटर अधिकार यात्रा पर आई प्रतिक्रिया
‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा “राहुल गांधी 10,000 किलोमीटर पैदल चलकर भारत की जनता की आवाज बने हैं, वो युवाओं की बात करते हैं. राहुल गांधी राजनीतिक लाभ-हानि के लिए नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं. राहुल गांधी नफरत मिटाने, चुनाव आयोग की लूट रोकने, किसानों के कल्याण और युवाओं के रोज़गार के लिए निकले हैं.”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ये एसआईआर के ख़िलाफ़ लड़ाई है. “हम एसआईआर के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये संभव होने नहीं देंगे.” उन्होंने कहा, “तेजस्वी और राहुल गांधी यात्रा पर जा रहे हैं. इस समय देश में बहुत बुरा हाल है.”
वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि, “चुनाव आयोग ने लोगों के नाम हटाने के लिए जो तरीका अपनाया है, उससे यह बात सामने आई है कि जो लोग जीवित हैं, उन्हें भी मृत श्रेणी में डालकर सूची से हटा दिया गया.”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा, “यह आवाज बिहार के मतदाताओं की थी. चुनाव आयोग अब एक इम्पायर नहीं रहा; यह एक खिलाड़ी की तरह है, जो बिहार में शुरू हुआ वह विभिन्न राज्यों में होगा.” हालांकि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इससे सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मतदाता सूची के शुद्धिकरण से कौन डर रहा है? केवल वही जो फर्जी मतदाताओं के आधार पर राजनीति कर रहा है.”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “ये लोग कंस के रास्ते पर चल रहे हैं. जन्माष्टमी के मौके पर मैं कहूंगा कि कृष्ण ने कंस का नाश किया. यहां भी कुछ कंस हैं और जन्माष्टमी के मौके पर उनका नाश निश्चित है.” वहीं बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “नब्बे के दशक में होने वाली वोट की लूट और बूथ कैप्चरिंग बिहार भूला नहीं है. नई पीढ़ी को यह जरूर देखना और पढ़ना चाहिए कि किन हालातों से निकलकर बिहार ने आज तरक्की की है.”