जीटी रोड लाइव खबरी
रांची रेलवे स्टेशन पर नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार चल रहे ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत आरपीएफ ने हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन से एक युवक को दस किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
आरोपी युवक की पहचान दिल्ली निवासी 22 वर्षीय अमन के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी युवक ने कबूल किया कि उसने यह गांजा विशाखापट्टनम से खरीदा था और दिल्ली स्थित आनंद विहार में ऊंचे दाम पर बेचने जा रहा था.
आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर मामले में सभी कानूनी प्रक्रिया के तहत बरामद गांजा की डीडी किट से जांचकर पुष्टि की गई. जिसके बाद गांजा को जब्त कर आरोपी को जीआरपीएस रांची को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया,
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(b)(ii)(B)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. इस कार्रवाई में सब-इंस्पेक्टर सूरज पांडेय, रंजीत कुमार, एएसआई अनिल कुमार तथा स्टाफ आर.के. सिंह, प्रदीप एवं वी.एल. मीणा की अहम भूमिका रही.