जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी प्रमुख विपक्षी दल राजद के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने चुनाव के ठीक पहले अपने कोर वोट बैंक का ख्याल रखते हुए राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. समिति में पांच महिलाओं समेत कुल 28 लोगों को जगह दी गई है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सामाजिक समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की गई है. कोर वोट बैंक (यादव और मुस्लिम) के साथ-साथ महिलाओं और अति पिछड़े वर्ग पर खास ध्यान दिया गया है. सवर्णों को भी संतुष्ट करने की पूरी कोशिश की गई है.
नई टीम में विधानपरिषद में नेता विपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को फिर से उपाध्यक्ष बनाया गया है तो वहीं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पहली बार यह जिम्मेदारी दी गई है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से एक बार फिर पार्टी की बिहार इकाई की कमान संभालने से इनकार कर दिया था. उपाध्यक्ष पद पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी को बरकरार रखा गया है जबकि पूर्व सांसद महबूब अली कैसर पहली बार इस भूमिका में आए हैं.
पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को एक बार फिर से प्रधान महासचिव और विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह को फिर से कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ 12 महासचिव और 10 सचिव बनाए गए हैं.
कई दलों में रह चुकी पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा को भी राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सिर्फ़ दो चेहरे (रेणु कुशवाहा और विजय वर्मा) नए हैं. वे पति-पत्नी हैं. उपाध्यक्ष रहे शिवानंद तिवारी को उम्र और स्वास्थ्य के कारण आराम दिया गया है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार से बाहर के पांच
28 पदाधिकारियों की इस समिति में पाँच चेहरे बिहार से बाहर के हैं. इनमें महासचिव बनाई गईं अनु चाको केरल से, डॉ. नीललोहित दास पूर्वोत्तर से और सुशीला मोराले दक्षिण भारत से हैं. झारखंड के अभय सिंह और दिल्ली के संतोष कुमार जायसवाल को क्रमशः महासचिव और सचिव का पद मिला है.
- उपाध्यक्ष: राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, महबूब अली कैसर, उदय नारायण चौधरी
- प्रधान महासचिव: अब्दुल बारी सिद्दीकी
- कोषाध्यक्ष : सुनील कुमार सिंह
- महासचिव : जय प्रकाश नारायण यादव, डॉ. नीलोहितदास, भोला यादव, ललित कुमार यादव, कुमार सर्वजीत, सैयद फैसल अली, अभय सिंह, सुखदेव पासवान, सुशीला मोराले, अनु चाको, अलख निरंजन उर्फ बीनू यादव, रेनू कुशवाहा
- सचिव: यदुवंश कुमार यादव, लाल रत्नाकर, भारत भूषण मंडल, कार्तिकेय कुमार सिंह, विजय वर्मा, संतोष कुमार जयसवाल, संजय ठाकुर, राजेंद्र राम, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, सुरेंद्र राम
नई टीम में विभिन्न जातियों को मिले प्रतिनिधित्व के मुताबिक यादव को सात, एससी के 5, मुस्लिमों और अति पिछड़ा को तीन-तीन पद मिले हैं. इसी प्रकार कुशवाहा, ईसाई, राजपूत और जनताीय समुदाय को 2-2 पद और भूमिहार व कुर्मी को एक-एक पद दिया गया है.