जीटी रोड लाइव ख़बरी
बिहार के सासाराम में वोट अधिकार रैली की जनसभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा- ‘चोरों को हटाइए, बीजेपी को भगाइए, हमारी पार्टी को जिताइए.’ आखिर में उन्होंने कहा- ‘लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकता चले. राहुल गांधी जिंदाबाद, खड़गे जी जिंदाबाद, तेजस्वी यादव जिंदाबाद.’ वहीं राहुल गांधी ने कहा- “पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें. हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे.”
इससे पहले सासाराम में मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- ये बहुत खतरनाक हैं. आप लोग जब तक गद्दी से नहीं हटाते हैं, तब तक आपका वोट, आपकी आजादी और संविधान सुरक्षित नहीं रहेगा. इसलिए बीजेपी को गद्दी से हटा दो. बिहार यह काम कर सकता है. उन्होंने कहा कि यह भूमि राम बाबू जगजीवन राम की कर्मभूमि रही है, जहां से वे भेदभाव के खिलाफ लड़ते रहे और मीरा कुमार दो बार सांसद बनीं- ये सब कांग्रेस की देन है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कांग्रेस सबको समान दृष्टि से जोड़ती है और वोट के अधिकार की रक्षा के लिए लड़ रही है. भारत की आजादी के बाद सबको वोटिंग का अधिकार मिला था, लेकिन आज मोदी लाल किले से उसे ललकारते हुए कहते हैं कि “तुम्हारे वोट मैं ले लूंगा.” खरगे ने सवाल उठाया कि जो आरएसएस आजादी के खिलाफ था, वे देश की सेवा कैसे कर सकते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर मोदी लाल किले से बोलते हैं, तो उनकी आत्मा खुद उनसे सवाल करती होगी.