जीटी रोड लाइव ख़बरी
राजद महासचिव सह बिहार विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल के मुख्य सचेतक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि महागठबंधन की अब तक हुई बैठक में इस बात पर अब तक चर्चा नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि तेजस्वी यादव राजद के नेता जरूर चुने गए हैं. मोतिहारी के जीवधारा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
मोतिहारी में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इस संभावना को सिरे से खारिज कर दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो उसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे.
उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, यह मुझे नहीं मालूम. अपना मुंह है, जिसको जो बोलना है बोलने दीजिए. बता दें कि मुकेश सहनी ने कई मौकों पर यह कहा है कि बिहार में यदि अगली सरकार महागठबंधन की बनी, तो उसमें वह उप मुख्यमंत्री बनेंगे. इसके अलावा मुकेश सहनी ने अगले विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने की भी बात कही है.