जीटी रोड लाइव खबरी
हेडिंग्ले में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ चल रहे पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर ऋषभ पंत ने नया इतिहास रचा है. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. अब तक किसी भारतीय विकेटकीपर ने न तो भारत में और न हीं विदेशी जमीन पर ऐसा कोई कारनामा किसी ने कर दिखाया था. ऋषभ पंत ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रनों की पारी खेली थी. इस बल्लेबाजी को लेकर वह चर्चा में हैं. उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
लेकिन इस टेस्ट के दौरान अब ऋषभ पंत को अपने व्यवहार के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने फटकार लगाई है. दरअसल मामला इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान का है, जब हैरी ब्रुक्स और बेन स्टोक्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
इस दौरान ही ऋषभ पंत गेंद को लेकर अंपायर से बहस करते देखे गए. लेकिन अंपायर्स ने गेंद को देखने बाद उसे बदलने से मना कर दिया. इसके बाद अंपायर्स के सामने ही गेंद को ज़मीन पर पटकते हुए पंत ने अपनी नाराज़गी दिखाई. पंत के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई, क्योंकि आईसीसी के मैच रेफ़री रिची रिचर्डसन के सामने अपनी ग़लती मान ली थी. बाद में आईसीसी रेफ़री ने पंत को फटकार लगाकर छोड़ दिया.