जीटी रोड लाइव खबरी
राँची सदर अस्पताल ने आयुष्मान भारत – मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के क्रियान्वयन में देशभर में पहला स्थान प्राप्त कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है. इस उपलब्धि पर झारखंड के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रसन्नता व्यक्त की. डॉ. अंसारी ने कहा कि यह गौरवपूर्ण क्षण है. राँची सदर अस्पताल इस बात का प्रमाण है कि राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है.
नेपाल हाउस स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध निदेशक अबू इमरान भी उपस्थित रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सदर अस्पताल में अब 44 निजी डॉक्टर सेवा दे रहे हैं जो निःस्वार्थ भाव से मरीजों की सेवा में समर्पित हैं. उन्होंने अस्पताल के समस्त चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी.
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि राँची सदर अस्पताल ने अब तक दो लाख से अधिक आयुष्मान कार्डधारकों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया है. इसके अतिरिक्त, अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, जिनमें हृदय, छाती, किडनी रोग जैसे गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध हैं.
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी बताया कि राज्य में 104 निजी डॉक्टरों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड किया गया है. वहीं बाइक एंबुलेंस सेवा भी शीघ्र शुरू की जाएगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक त्वरित स्वास्थ्य सुविधा पहुँचेगी.वहीं सदर अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया पर कार्य हो रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रिम्स टू परियोजना निश्चित रूप से पूरी होगी और एक विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थान के रूप में विकसित होगी. झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति के दौर से गुजर रहा है. सदर अस्पताल इसका उदाहरण है और हम पूरे राज्य में इस मॉडल को दोहराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.