शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव ख़बरी

शाहरुख खान ने वर्ल्ड बिगेस्ट फैशन इवेंट मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर चल कर  इतिहास रच दिया है.  पहले कोई भी भारतीय  स्टार यहां नहीं पहुंचा है .मनोरंजन  के गलियों  में सबसे  ज्यादा चर्चा  इस बात की  है की  शाहरुख खान ने  वर्ल्ड बिगेस्ट फैशन इवेंट मेट गाला में शामिल होने की.  शाहरुख खान ने  मेट गाला में पहली बार अपनी उपस्थिती दर्ज़ करवाई है. अब भारतीय सिनेमा में शाहरु खान के मेट गाला डेब्यू की तस्वीरें और वीडियो  सब जगह  दिखाई दे रही है. शाहरुख  खान  के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ जैसे  कलाकार भी शामिल हुए . शाहरुख खान ने  मशूहर  ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ  काला सूट-बूट पहना था,और साथ ही डिज़ाइनर ज्वेलरी भी चार चाँद लगा  रहे थे. इस ड्रेस को देख कर लोगो को 9 साल पहले  की  फिल्म डॉन की याद आ गई जो 2006 में में रिलीज़ हुई थी.डॉन में भी शारुख खान ने इसी तरह का काला सूट पहना हुआ था. शाहरुख खान  ने बताया की मेट गाला में शामिल होने के लिए ड्रेस डिजाइनर सब्यसाची ने मनाया और साथ ही  शाहरुख खान के बच्चो की इच्छा भी थी .बच्चों की ख़ुशी के लिए  शाहरुख खान मान गए .

प्रियंका चोपड़ा ने पांचवीं बार रेडकार्पेट पर बिखेरा जलवा 

प्रियंका चोपड़ा पहले भी  मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपना जलवा  बिखेर चुकी हैं. पांचवीं बार रेडकार्पेट पर उतरी हैं, और  प्रियंका  सफ़ेद ड्रेस पहनी हुई थी. डॉन में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी थी, मेट गाला में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा के ड्रेस को देखकर  लोगों को डॉन  कि याद आ गई.डॉन में प्रियंका ने रोमा का किरदार निभाई थी और व्हाइट पोल्का डॉट कपडे पहनी थी.इस कॉस्ट्यूम पर सोशल मीडिया पर लोगों की  अलग- अलग  प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पोस्ट  किसी  यूजर ने लिखा है, ‘डॉन और रोमा ने मेट गाला को टेक ऑवर कर लिया है’. दूसरे  यूजर ने लिखा  है, ‘आप मुझे याद रखोगे मेट गाला’. एक  ने  लिखा है, ‘डॉन और उसकी जंगली बिल्ली’. एक और लिखता डॉन और रोमा हमेशा एक साथ’. बता दें, मेट गाला से अभी तक शाहरुख-प्रियंका की साथ में कोई तस्वीर नहीं आई है, जबकि प्रियंका को कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ और ईशा अंबानी के साथ  तस्वीरों  में देखा गया है.

 

शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर्स

 एक रिपोर्टर ने शाहरुख खान से कहा आपका परिचय दें .इस पर भी लोगों कीआने प्रतिक्रिया आने लगी .एक ने  लिखा शाहरुख खान दुनिया के चौथे सबसे अमीर एक्टर्स हैं’. दूसरे ने लिखा की , आशा करता हूं कि जब वह घर पहुंचकर गूगल करेगी तो उसे पता चलेगा कि सुपरस्टार शाहरुख खान कौन हैं. हालाँकि  शाहरुख खान ने अपना परिचय  बहुत ही शालीनता के साथ दिया . रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘क्या आपने कभी मेट गाला के बारे में सुना है और आपने कभी इसका पता नहीं किया?” शाहरुख खान ने कहा , ईमानदारी से कहूं,  तो नहीं,  मुझे  अब पता चला,  पिछले 20 दिनों में, मुझे समझ में आया कि यह क्या था और एक अभिनेता होने के नाते, मुझे लगा कि यह बहुत दिलचस्प था कि बिना किसी गुस्से के चीजों को बदलने का संकल्प, लेकिन इसमें कला का उत्साह है, तो, हां, यह अद्भुत था’.
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version