जीटी रोड लाइव खबरी
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर रेल मंत्रालय ने रांची से दो श्रावण स्पेशल ट्रेनों की परिचालन की स्वीकृति प्रदान की है. यह दोनों ट्रेन रांची से खुलेंगी और बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर तक जाएगी. पहली ट्रेन का परिचालन मुरी, बोकारो होते भी होगा जबकि दूसरी ट्रेन का परिचालन हजारीबाग, कोडरमा होते हुए होगा. ट्रेनों के परिचालन से संबंधित सूचना दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी भी कर दी गई है. इस स्वीकृति के लिए संजय सेठ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है.
इस संबंध में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, “यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार की संवेदनशीलता, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का अपने कार्यों के प्रति समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है. मैंने दो दिन पहले रांची से श्रावण स्पेशल ट्रेन का अनुरोध रखा था और आज वह स्वीकृत भी हो गया रांची लोकसभा क्षेत्र सहित झारखंड के कई जिलों से बाबा बैद्यनाथ की पूजा और जलार्पण के लिए देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा अब और सुगम हो सकेगी.”
ट्रेनों का परिचालन 10 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त तक चलेगा. रांची सांसद संजय सेठ ने कहा कि इन ट्रेनों के परिचालन से रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, पुरुलिया, झालदा सहित कई क्षेत्रों के लोगों को बैद्यनाथ धाम की यात्रा सुगम हो सकेगी.
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
🚂 ट्रेन संख्या 08646/08645
रांची – भागलपुर रांची (वाया कोडरमा) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन। (10 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक)
🚂 ट्रेन संख्या 08610/08609
रांची – भागलपुर – रांची (वाया जसीडीह) त्रि-साप्ताहिक श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन। (12 जुलाई 2025 से 12 अगस्त 2025 तक)