जीटी रोड लाइव खबरी
रांची के चान्हो प्रखंड कार्यालय परिसर में मैट्रिक और इंटर के सफल परीक्षार्थियों को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया. चान्हो प्रखंड के प्रखंड टॉपर, स्कूल टॉपर और बेहतर अंक लाने वाले 280 छात्रों को राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने सम्मानित किया. सम्मान पाने वालों में ब्लाइंड स्कूल की छात्राएं भी शामिल थी.
इस मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि ये सम्मान छात्रों की सफलता की पहली सीढ़ी मात्र है. छात्रों को समय के महत्व को समझते हुए अवसर को सफलता में बदलने के लिए खुद को तैयार करना होगा. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि छात्रों को सम्मानित करने का चलन पहले शहर तक ही सीमित था, लेकिन 2005 में पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने मांडर में प्रतिभा सम्मान की शुरुआत की. आज राज्य के दूसरे विधानसभा क्षेत्र और प्रतिनिधियों के द्वारा मांडर की तर्ज पर सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बच्चों को अपनी सफलता पर इतराने के बजाय इससे सीख लेकर अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर कदम बढ़ाना होगा. छात्रों के अंदर डर, उनके लक्ष्य के प्रति गंभीरता को दर्शाता है. ये प्रतिभा सम्मान आगे भी जारी रहेगा, क्यूंकि सम्मान से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है.
प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि सम्मान पाने वाले छात्र कल का भविष्य है. इनके बीच से ही कोई शिक्षक बनेगा, तो कोई IAS अधिकारी, कोई इंजीनियर बनेगा, तो कोई डॉक्टर. लेकिन इसके लिए सही दिशा का चयन करना जरूरी है.
आज जमाना इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का है. हर किसी के हाथ में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट है. इसका सदुपयोग कर अपना भविष्य छात्रों को बनाना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रहते हुए मांडर को कस्तूरबा गांधी विद्यालय से लेकर इंटर कॉलेज देने का काम किया.
प्रतिभा सम्मान समारोह में मैट्रिक की प्रखंड टॉपर बबली भगत , इंटर की परीक्षा में कला संकाय के प्रखंड टॉपर श्रवण कुमार , कॉमर्स संकाय में प्रखंड टॉपर सोहेब अंसारी , विज्ञान संकाय में प्रखंड टॉपर सकलेन इमरान सहित दूसरे टॉपरों को सम्मानित किया गया . प्रतिभा सम्मान समारोह में मोहम्मद इस्तियाक , शिव उरांव , यास्मीन , दिलीप सिंह , महादेव उरांव , एतवा उरांव , मंगलेश्वर उरांव , चरवा उरांव , दिलीप राम , जुल्फेकार अंसारी , मोजिबुल्ला , अब्दुल्ला अंसारी , मोहम्मद जावेद , झरिता उरांव , प्रियंका उरांव मौजूद थे .