जीटी रोड लाइव खबरी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत पर अमेरिका के लगाए गए टैरिफ़ की ओर इशारा करते हुए टिप्पणी की है. राजनाथ सिंह ने कहा, “कुछ लोग हैं, जिन्हें तेज़ी के साथ हो रहा भारत का विकास रास नहीं आ रहा है. उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है. उन्हें लगता है सबके बॉस तो हम हैं, भारत कैसे इतनी तेज़ी के साथ बढ़ रहा है.” रक्षा मंत्री मध्य प्रदेश के रायसेन में एक फैक्ट्री के भूमिपूजन समारोह में शिरकत कर रहे थे.
इशारों इशारों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ़ पर टिप्पणी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा है, “बहुतों के द्वारा यह कोशिश की जा रही है कि कुछ ऐसा किया जाए ताकि भारत में भारतवासियों के हाथों जो चीज़ें तैयार हो रही हैं, वो दुनिया के देशों में जाएं तो उन देशों में बनने वाली चीज़ों से महंगी हो जाएं. भारत के लोगों के हाथों से बनी चीज़ें जब महंगी हो जाएंगी तो दुनिया के लोग उसे नहीं खरीदेंगे, यह कोशिश की जा रही है.”
राजनाथ सिंह ने कहा है, “लेकिन भारत जितनी तेज़ी के साथ आगे बढ़ रहा है, मैं पूरे विश्वास के साथ कहता हूं कि अब भारत को दुनिया की कोई ताकत विश्व की एक बड़ी शक्ति बनने रोक नहीं सकती है.”
नितिन गडकरी ने यह कहा
नितिन गडकरी ने नागपुर के वीएनआईटी कॉलेज में देश की आर्थिक तरक्की और तकनीक के संबंध में बात करते हुए आर्थिक रूप से संपन्न देशों पर टिप्पणी की है. नितिन गडकरी ने कहा है, “विश्व में हम अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. इन सभी समस्याओं का उपाय एक ही है और वो है साइंस एंड टेक्नोलॉजी.”
उन्होंने कहा है, “आज जो दादागिरी करते हैं वो इसलिए करते हैं क्योंकि वो आर्थिक रूप से संपन्न हैं, इसलिए करते हैं क्योंकि उनके पास तकनीक है. अगर उनसे अच्छी तकनीक और संसाधन हमारे पास आएंगे तो हमें दादागिरी नहीं करनी है. हमारी संस्कृति कहती है कि विश्व का कल्याण हो.”
उन्होंने कहा है, “हमें अगर विश्व गुरु बनना है तो हमारे वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को उस दिशा में काम करना होगा तभी देश की प्रगति होगी और विकास की दर और तेज़ी से बढ़ेगी. हमारा निर्यात बढ़ेगा और मुझे नहीं लगता कि हमें किसी के पास जाना पड़ेगा. आने वाले समय में विश्व की दृष्टि से, राष्ट्र की दृष्टि से और समाज के शोषित और पीड़ित लोगों की दृष्टि से अगर तकनीक का विकास होगा तो अच्छा होगा.”