जीटी रोड लाइव खबरी
रेल मंत्रालय ने सोमवार को एक आधिकारिक सर्कुलर जारी कर ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी की घोषणा की है. ट्रेनों में नया किराया एक जुलाई से लागू हो रहा है. इसके तहत जनरल (सेकेंड क्लास), स्लीपर और एसी क्लास के किराए में बढ़ोतरी की गई है.
रेल मंत्रालय के प्रवक्ता (ईडीआईपी) दिलीप कुमार ने बताया कि नया किराया पहले से बुक किए गए टिकटों पर लागू नहीं होगा, बल्कि एक जुलाई 2025 और इसके बाद बुक होने वाले टिकटों पर लागू होगा. उन्होंने बताया है कि किराए में यह बढ़ोतरी 500 किलोमीटर से कम की यात्रा पर लागू नहीं होगी.
दिलीप कुमार ने बताया, “जनरल (सेकेंड) क्लास के किराए में आधे पैसे प्रति किलोमीटर, स्लीपर क्लास के किराए में 1 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है.”
पीआईबी यानी भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने रेल किराए में बढ़ोतरी की विस्तृत जानकारी देते हुए एक प्रेस रिलीज़ जारी की है. इसके मुताबिक़ सबअर्बन ट्रेनों के कराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है.