जीटी रोड लाइव ख़बरी
2025 में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी राजनीतिक पार्टियाँ अपने -अपने तरीके से तैयारी में जुट गई है. इसी के मद्देनज़र कांग्रेस अब छात्रों को साधने की तैयारी में जुट गई है. बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी शिक्षा न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे. पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर के NSUIके राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने इसकी जानकारी दी .15 मई को ही कांग्रेस के बड़े नेता 60 अलग अलग जगहों पर बिहार के विभिन्न छात्रावासों में जाकर छात्रों की समस्याओं को सुनेगें बिहार का इतिहास रहा है कि विश्व का सबसे पहला विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय बना था. बावजूद बिहार में छात्रों को डिग्री 3 साल में नहीं मिल पा रही है.हम लोग मांग कर रहे हैं कि बिहार के छात्रों की डिग्री 3 साल में मिले. बिहार सरकार कह रही है कि लड़कियों को KG से PG तक की फ्री पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध है.
बिहार सरकार दलित विरोधी
ऐसे में बिहार में उसको लागू क्यों नहीं किया जा रहा है ? छात्राओं को पैसे पढ़ाई के लिए क्यों देने पड़ रहे हैं ?कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार में छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है कन्हैया कुमार ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों को पढ़ाई के दौरान ही कर्जदार बनाती जा रही है.मदद के नाम पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना लाई है. छात्रों को पढ़ाई पर ध्यान देने के समय छात्र किस तरीके से बैंक से लोन है,और वह कर्जदार हो, इन्हीं सब में परेशान रहते हैं ..कन्हैया ने यह भी कहा की बिहार में ST SC के प्लान का पैसा दूसरी जगह खर्च किया जा रहा है ,जब की आप किसी दूसरे प्लान का पैसा दूसरी जगह खर्च नहीं कर सकते हैं.लेकिन बिहार सरकार इसका पैसा पुल के निर्माण में खर्च कर रही है .इससे साफ हो गया है कि बिहार सरकार दलित विरोधी भी है .शिक्षा में संवाद यात्रा शिखर नया रूप है. जिसमें कांग्रेस पार्टी के नेता बिहार के नौजवान एवं छात्रों से मिलेंगे.