जीटी रोड लाइव खबरी
ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि यह त्रासदी एक गंभीर चेतावनी है. इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल हैं.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, “पुरी में रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना अत्यंत दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.” साथ ही उन्होंने ओडिशा सरकार से राहत कार्यों में तेज़ी लाने की अपील की है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वो इसमें हर संभव मदद करें.
उन्होंने लिखा, “यह त्रासदी एक गंभीर चेतावनी है, ऐसे बड़े आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की गंभीरता से तैयारी और समीक्षा होनी चाहिए. जीवन की रक्षा सर्वोपरि है और इस ज़िम्मेदारी में कोई चूक स्वीकार्य नहीं है.”
सीएम ने मांगी माफी
ओडिशा के पुरी में श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने माफी मांगी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें इस घटना का दुख है और उन्होंने निजी तौर पर और राज्य सरकार की तरफ से लोगों से माफी मांगी है.
इसके लिए प्रशासनिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं जिसका नेतृत्व उन्नयन कमिश्नर करेंगे. सीएमओ ओडिशा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई.
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी है कि घटना में मारे गए लोगों के निकट परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद दी जाएगी तो वहीं पुरी जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया है. पुरी के नए कलेक्टर चंचल राणा होंगे, वहीं पिनाकी मिश्रा एसपी का दायित्व ग्रहण करेंगे. वहीं सीएम ने ज़िम्मेदारी में अवहेलना के आरोप में डीसीपी विष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को निलंबित कर दिया गया है.