जीटी रोड लाइव ख़बरी
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और एसआईआर के उठे विवाद के बीच सासाराम से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के सभी छह दलों की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हो गई है. सासाराम में यात्रा शुरू होने के मौके पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष व पूर्व सीएम लालू यादव भी मौजूद थे.
इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ महागठबंधन की सभी पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे. यह यात्रा एक सितंबर तक चलेगी. इसमें 25 से अधिक ज़िलों में क़रीब 1300 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी. महागठबंधन का आरोप है कि चुनाव आयोग उसके समर्थक मतदाताओं का वोट चोरी कर रहा है. राहुल गांधी आज सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ करते हुए औरंगाबाद पहुंचेंगे.
राहुल गांधी का आरोप
वोटर अधिकार यात्रा के शुरू होने के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान को बचाने की लड़ाई है क्योंकि पूरे हिंदुस्तान में आरएसएस और बीजेपी संविधान मिटाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भी चुनाव होते हैं, वहां गड़बड़ी कर बीजेपी जीतती है. लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीतता है, लेकिन चार महीने बाद बीजेपी गठबंधन जीत जाता है.
राहुल ने दावा किया कि जांच में सामने आया कि एक करोड़ नए वोटर बनाए गए, जिससे लोकसभा और विधानसभा के बीच इतना बड़ा अंतर आया. कर्नाटक के उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड निकालकर तुलना की गई, तो पाया गया कि एक विधानसभा में ही एक लाख वोटरों की चोरी हुई है.
तेजस्वी यादव का तीखा वार
बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने हमें वोट का अधिकार देकर ताकत दी, लेकिन भाजपा हमारे इस अधिकार को छीन रही है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है.
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी, जो चुनाव आयोग की बेमानी को उजागर करता है. तेजस्वी ने कहा, “यह चोरी नहीं, बल्कि डकैती है.”
लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा और लोगों का अधिकार छीना नहीं जाएगा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहुल गांधी और वह मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे. मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे बिहार को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी, “बिहार में चूना लगाया नहीं जाता, बल्कि चूना रगड़कर चबा लिया जाता है.” तेजस्वी ने कहा कि उनकी राजनीति वादों पर नहीं, बल्कि काम पर टिकी है -“हमने जो कहा, वह किया और जो कहेंगे, वह जरूर करेंगे.”
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बोले लालू यादव
‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि ये एसआईआर के ख़िलाफ़ लड़ाई है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “हम एसआईआर के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं. ये संभव होने नहीं देंगे.” उन्होंने कहा, “तेजस्वी और राहुल गांधी यात्रा पर जा रहे हैं. इस समय देश में बहुत बुरा हाल है.”