जीटी रोड लाइव खबरी
बिहार में खासकर पटना में बदमाशों व अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं. इस बात का अंदाजा पटना की इस खबर से लगाया जा सकता है कि गुरूवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने पारस जैसे प्रतिष्ठित अस्पताल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और इलाजरत एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल में इलाज कराने के लिए पैरोल पर आए एक कैदी चंदन मिश्रा पर गोलियां बरसाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद पांच की संख्या में मौजूद यह हमलावर मौके से भागने में भी कामयाब रहे.
शहर के व्यस्तम इलाके बेली रोड में मौजूद पारस अस्पताल में अचानक हुई फायरिंग की इस घटना ने न सिर्फ अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि सवालों के घेरे में पहले मौजूद पटना पुलिस की कार्यशैली को लेकर भी एक बार फिर से तरह तरह की चर्चाएं होने लगी है.
बताया जा रहा है कि मृतक चंदन मिश्रा खुद भी एक दुर्दांत अपराधी था. उसके ऊपर हत्या, गैंगवार समेत कई अन्य संगीन मामले दर्ज थे. घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है.
कहा जा रहा है कि पांच की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर आए इन बदमाशों ने अस्पताल के आईसीयू में घुस बेड नंबर 209 पर जाकर कैदी चंदन मिश्रा को गोली मारी. सभी आरोपी हथियार से लैस थे. उन्होंने बाइक को अस्पताल के बाहर खड़ा कर दिया था. इसके बाद वह अस्पताल के मेन गेट से अंदर घुसे थे.
गैंगवार में हत्या किए जाने की आशंका
मिली जानकारी के मुताबिक चंदन मिश्रा मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था और वह पेंट कारोबारी केसरी की हत्या के मामले में आरोपी था. चंदन की हत्या गैंगवार में किए जाने की आशंका है.
बक्सर में चंदन और शेरू गैंग की लड़ाई चलती रही है. पहले वह भागलपुर जेल में बंद था. वहां से उसे राजधानी के बेऊर जेल में लाया गया था. लेकिन अभी वह 15 दिन की पैरोल पर बाहर आया था. उसकी पैरोल शुक्रवार को खत्म हो रही थी. पैरोल खत्म होने से पहले ही अपराधियों ने उसे मौत की नींद सुला दिया.
घटना को लेकर क्या कहा पटना एसएसपी ने
घटना के बाद मौके से पुलिस ने कुछ खोखे बरामद किए हैं. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान भी की जा रही है. पुलिस को शेरू खेमे पर हत्या का शक है. पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने कहा, “चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था, उसकी हत्या उसके विपक्षी गिरोह ने अस्पताल के अंदर की है. यह पूरी तरह गैंगवार का मामला है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है, तस्वीरें हमारे पास हैं. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.”
2005 से पहले ऐसे होता था जी : तेजस्वी यादव
पटना में दिनदहाड़े हुई घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने लिखा, ‘‘सरकारी अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? 2005 से पहले ऐसे होता था जी?’’
राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त : पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी आरोप लगाया कि पटना में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की इस घटना ने नीतीश कुमार सरकार की पोल खोल दी है. उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. मैं राज्यपाल से मिलकर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करूंगा. अपराधियों को उनकी जाति के आधार पर मारा जा रहा है.’’