जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखण्ड आन्दोलन के अगुवा, झामुमो सुप्रीमो, पूर्व मुख्यमंत्री और सम्प्रति राज्यसभा सभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तबीयत नासाज़ है. वो दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने उनसे मिलकर हाल-चाल जाना. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से उनके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की
President Droupadi Murmu visited the ailing former Chief Minister of Jharkhand, Shri Shibu Soren, at Sir Ganga Ram Hospital. She met Shri Soren’s son and Chief Minister of Jharkhand Shri Hemant Soren, and enquired about Shri Shibu Soren’s health. pic.twitter.com/0fEsX8OyrK
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 26, 2025
बता दें कि उनके किडनी में इंफेक्शन है. उनको ब्रोंकाइटिस भी डिटेक्ट हुआ है. डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है. फिलहाल उनका स्वास्थ्य स्थिर है.
देश की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाजरत राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य के संबंध में मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से जानकारी ली।इस मौके पर गांडेय विधायक श्रीमती @JMMKalpanaSoren भी मौजूद थीं । pic.twitter.com/giVFpMnXMx
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) June 26, 2025
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार भी गुरुजी का हाल जानने अस्पताल गये थे. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. पूरा परिवार ही अस्पताल में गुरुजी के सेवा में लगा हुआ है. मुख्यमंत्री के अलावा उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन, गुरुजी के सबसे छोटे पुत्र बसंत सोरेन अस्पताल में मौजूद हैं. गुरुजी की बड़ी बहू सीता सोरेन भी बहुत जल्द दिल्ली जाएंगी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन जी से आज दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा उपस्थित चिकित्सकों से उनके उपचार की प्रगति के संबंध में चर्चा की।
मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) June 25, 2025
झामुमो के कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. दिल्ली जाने से पहले पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि गुरुजी को रेगुलर चेकअप के लिए गंगाराम अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन अस्पताल में ही तबीयत खराब होने की वजह से भर्ती कराना पड़ा.