जीटी रोड लाइव खबरी
‘बिहार बदलाव यात्रा’ के तहत जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में शराब बंदी के कारण विभिन्न तरह की नशा का प्रचलन बढ़ गया है, जिससे लोग बर्बाद हो रहे हैं. ऐसे में जनसुराज की सरकार बनते ही शराबबंदी को हटा दिया जाएगा. प्रशांत किशोर सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड के महदीपुर मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद रहे.
इससे पहले प्रशांत किशोर के महदीपुर पहुंचते ही जन सुराज कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर हजारों की संख्या में लोग जनसभा मे मौजूद थे. अपने संबोधन में प्रशांत किशोर ने नीतीश सरकार और विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला किया.
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के सूत्र वाले बयान पर कहा कि, यह दिखाता है कि तेजस्वी जी का संस्कृति क्या है, उसका संस्कार क्या है और उसका बैकग्राउंड क्या है. तेजस्वी जी से इससे बेहतर भाषा का उम्मीद ही नहीं रखिए.
प्रशांत किशोर ने कहा कि, तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में कलम बांट रहे थे. मैंने कहा कि, तेजस्वी यादव कलम वाले नहीं कट्टा वाले नेता हैं. तेजस्वी के पिताजी और माताजी का जब बिहार में सरकार था तो पूरे देश में बिहार की पहचान कट्टा बनाने वाले राज्य की थी.
ये लोग बिहार में जीत कर आएंगे तो फिर बिहार को कट्टा अपहरण लूटमार का केंद्र बनाएंगे. ये लोग कलम इसलिए बांट रहे हैं कि, बिहार के लोग को फिर से बेवकूफ़ बनाएगा और जब सत्ता में आएंगे तो फिर अपहरण लूट करेंगे.