जीटी रोड लाइव ख़बरी
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न यानी एसआईआर की ड्राफ़्ट सूची आने के बाद से चुनाव आयोग इस मामले में लगातार विपक्ष और आम लोगों के निशाने पर है. रविवार 24 अगस्त को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के हवाले से जारी प्रेस नोट को लेकर एक बार फिर से चुनाव आयोग पर सवालिया निशान उठ रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि 98.2 फ़ीसदी मतदाताओं ने अपने दस्तावेज़ जमा करा दिए हैं.
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के दावे को लेकर अब राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने तथ्यों की जांच की अपील कर दी है.
योगेंद्र यादव ने चुनाव आयोग के इस दावे को लेकर एक्स पर लिखा है, “चुनाव आयोग ने अभी यह असाधारण दावा जारी किया है, बिहार में 98.2 फ़ीसदी मतदाताओं ने पहले ही अपने दस्तावेज़ जमा कर दिए हैं. कृपया इस दावे को किसी भी गाँव मोहल्ले या बीएलओ से चेक करें. सच रिप्लाई में लिखें.”
योगेंद्र यादव ने इस तथ्य की जांच के लिए सभी मीडियाकर्मियों और नागरिकों को आमंत्रित किया है. उन्होंने लिखा है कि कृपया किसी भी गांव, किसी भी वार्ड में जांच करें, किसी भी बीएलओ से पूछें और यहां उत्तर में रिपोर्ट करें.