जीटी रोड लाइव ख़बरी
पलामू जिले में सोमवार रात ग्रामीण इलाके में एक युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार “यह घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन से शुरू हुई, जो चैनपुर थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में बलात्कार कर अंजाम दिया गया.” मामले को लेकर प्राथमिकी शहर थाना में दर्ज हुई. पीड़िता पाटन थाना क्षेत्र की रहने वाली है.
जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि “दो बहन पंजाब में आजीविका अर्जित करने के लिए पंजाब जाने लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन में ट्रेन के इंतजार में थी, तभी दो युवक अपने को पुलिस वाला कहते हुए दोनों को साथ चलने को कहा. दो बहनों में बड़ी युवती के साथ उक्त दोनों युवकों ने बलात्कार किया और उन्हें स्टेशन छोड़ने मेदिनीनगर आ रहे थे, तभी बाईक से छोटी बहन उछल कर सद्दीक मंजिल चौक पर बचाव-बचाव के शोर करने लगी, जिसके आवाज पर आसपास के लोग इक्कठे हो गये.” मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों युवकों को दबोच लिया.
गिरफ्तार युवकों की पहचान सुमित कुमार सोनी (23) और सोनू कुमार (21) के रुप में की है और दोनों चैनपुर के रहने वाले हैं. वहीं पुलिस ने पीड़िता को मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया है और दोनों युवकों के विरुद्ध पाॅक्सो एवं अन्य आपराधिक धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अदालत में पेश करते हुए 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया पलामू केन्द्रीय कारा भेज दिया है.