जीटी रोड लाइव खबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े के बाद मंगलवार की दोपहर एक्स पर एक पोस्ट किया है. पीएम मोदी ने लिखा, “जगदीप धनखड़ जी को भारत के उपराष्ट्रपति पद सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात लगभग साढ़े नौ बजे स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. धनखड़ ने राष्ट्रपति को लिखे अपने पत्र में कहा, ”मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के मुताबिक़, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा देता हूँ.”
उनके इस्तीफ़े से खुश नहीं : कपिल सिब्बल
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने जगदीप धनखड़ के उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़े पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हम इस पर अटकलें नहीं लगाएंगे कि यह सही है या नहीं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनके इस्तीफ़े से खुश नहीं हूं क्योंकि मैं अब जब संसद जाऊंगा तो उनसे नहीं मिल पाऊंगा.”
सिब्बल ने कहा, “मेरे और उन (जगदीप धनखड़) के कई वर्षों से अच्छे, पारिवारिक संबंध रहे हैं… वे सदन में हमेशा कहते थे कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को एकमत होकर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यह देश का सवाल है. हमारे संबंध हमेशा अच्छे रहे, भले ही हमारी विचारधाराएं अलग थी लेकिन कभी कोई कड़वाहट नहीं आई.”
नहीं थी जानकारी : अनुप्रिया पटेल
जगदीप धनखड़ के इस्तीफ़े पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि इस बारे में सभी को अचानक जानकारी मिली. बता दें कि कांग्रेस के कई नेताओं ने धनखड़ के इस्तीफ़े की वजह पर सवाल उठाया है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा, “जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा सरकार और विपक्ष हम सभी के लिए चौंकाने वाला और आश्चर्यजनक है. किसी को भी जानकारी नहीं थी, अचानक ही सबको ऐसी जानकारी मिली क्योंकि कल उन्होंने राज्यसभा की कार्यवाही का पूरा संचालन किया था.”
“उन्होंने (धनखड़) जो कारण दिया है, वो सही भी प्रतीत होता है क्योंकि पूर्व में कई बार ऐसी घटनाएं हुईं, जब हमने देखा कि उन्हें स्वास्थ्य की समस्या हुई. मुझे ऐसा लगता है कि स्वास्थ्य के चलते ही उन्होंने ये कदम उठाया है.”