जीटी रोड लाइव खबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर बुधवार को ब्रिटेन पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के ब्रिटेन पहुंचने के साथ ही भारतीय प्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान भारतीय संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी. लंदन में एक डांस ग्रुप असम का पारंपरिक बिहू नृत्य प्रस्तुत करेगा, जो पीएम मोदी के स्वागत का हिस्सा होगा. इस प्रस्तुति को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह और गर्व देखा जा रहा है.
विश्लेषकों को उम्मीद है कि इस दौरे से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होंगे. देखा जाए तो प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल भारतीय समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लिए कूटनीतिक रूप से भी महत्वपूर्ण है. कारण है कि पीएम मोदी की मौजूदगी में भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने है. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी किंग चार्ल्स तृतीय और अपने ब्रिटिश समकक्ष कीर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे.
ब्रिटिश पीएम ने मोदी के दौरे पर ये कहा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने भारत के साथ होने वाले एफटीए से दोनों देशों को होने वाले फायदे की बात पर जोर दिया. उन्होंने इसे बड़ी जीत बताते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाला फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) एक ऐतिहासिक समझौता है, जो ब्रिटेन के लिए रोजगार और विकास के लिहाज से एक बड़ी जीत है. स्टार्मर ने कहा कि भारत के साथ होने वाले इस समझौते से कपड़े, जूते और खाने-पीने की चीजों की कीमतें कम होंगी, जिससे आम ब्रिटिश परिवारों को राहत मिलेगी.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान दोनों नेता गुरुवार को चीकर्स स्थित ब्रिटिश प्रधानमंत्री के निवास पर मुलाकात करेंगे. इस बैठक से पहले स्टार्मर ने यह भी घोषणा की कि करीब 6 अरब पाउंड के नए निवेश और निर्यात सौदे तय हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय कंपनियों का ब्रिटेन में विस्तार और ब्रिटिश कंपनियों का भारत में व्यापार के नए मौके पाना शामिल है. कीर स्टार्मर ने कहा कि यह समझौता ब्रिटेन के हर कोने में नई नौकरियां और व्यापार के मौके लाएगा.