जीटी रोड लाइव ख़बरी
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को झारखंड विधानसभा परिसर में श्रद्धांजलि दी गई. श्रद्धांजलि देने वालों में राज्यपाल संतोष गंगवार, विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो, मंत्री राधाकृष्ण किशोर, मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी के अलावा कई अन्य विधायकों, रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी दिवंगत मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की. विधानसभा में श्रद्धांजलि दिए जाने के बाद शिक्षा मंत्री के पार्थिव शरीर को सीधे सड़क मार्ग से जमशेदपुर ले जाया गया.
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंत्री रामदास सोरेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उपायुक्त ने अपने शोक संदेश में कहा कि रामदास सोरेन जी का असामयिक निधन झारखंड राज्य के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को इस दुखद घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
वहीं मंत्री रामदास सोरेन के निधन पर माकपा के राज्य सचिव मंडल ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है. अपने शोक संदेश में राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद कैबिनेट मंत्री रामदास सोरेन का निधन पूरे राज्य के लिए एक अत्यंत दुखद घटना है. माकपा का झारखंड राज्य सचिवमंडल उनके निधन पर उनके परिवार के सदस्यों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रेषित करता है.
पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनके घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के घाटशिला-मऊभंडार ताम्र प्रतिभा मैदान में रखा जाएगा. इसके बाद पार्थिव शरीर उनके घोरबाधा स्थित आवास पहुंचेगा, जहां पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव घोरबांधा में अंतिम संस्कार किया जाएगा. इधर, मऊभंडार में शोकसभा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुबह से ही तैयारी शुरू हो गई थी.
27 जुलाई को अंतिम बार दिखे थे मंत्री
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन विगत 27 जुलाई को अपने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आखिरी बार शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में अपने विधायक निधि से बनने वाले कई योजनाओं का शिलान्यास किया था. उसी दिन वे झामुमो के घाटशिला संपर्क कार्यालय भी गए थे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कैरम खेलने का भी आनंद लिया था.
इसके बाद उन्होंने घाटशिला स्थित माझी परगना महाल भवन विधायक निधि से सामाजिक कार्य के लिए धाद दिशोम के देश परगना बैजू मुर्मू को एक नई बोलेरो कार प्रदान की. महुलिया गांव गालूडीह मौजा अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के तुपुनाय घाट (आदिवासी समाज द्वारा मृतकों की अस्थियां विसर्जित करने का स्थान) पर चबूतरा सहित सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण, महुलिया गांव गालूडीह मौजा अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के जंग बहा तुपुनाय घाट पर यात्री शेड का निर्माण, माझी परगना महाल महुलिया पक्ष के लिए ठाकुरबाड़ी गांव में माझी महाल हॉल का निर्माण का शिलान्यास किया था.