जीटी रोड लाइव ख़बरी
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने पर की मांग पर संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी फैसला लेगी. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की इस मांग पर बुधवार को संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी (सीसीपीए) कई विपक्षी दलों की उस मांग पर फैसला करेगी, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की गई है. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पहलगाम हमले पर संसद में चर्चा करने के लिए विपक्ष के कई पत्र उन्हें मिले हैं.
संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री और कानून मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार संभाल रहे मेघवाल ने कहा, “हमें इस संबंध में कई पत्र मिले हैं. पहलगाम हमले को लेकर संसद के विशेष सत्र की कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों की मांग पर सीसीपीए में विचार होगा. सीसीपीए में जो भी फ़ैसला होगा, उसके बारे में सभी को जानकारी दे दी जाएगी.”
विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस ने पीएम को लिखा था पत्र
पहलगाम हमले को लेकर संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाने की मांग पर मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. अपने पत्र में राहुल गांधी ने लिखा, “पहलगाम में आतंकवादी हमले से हर भारतीय आक्रोशित है. इस नाज़ुक समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के ख़िलाफ़ हमेशा एकजुट रहेंगे.”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, “विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों में विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए, जहां पर जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ निश्चय दिखा सकें.” उन्होंने ये विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने की अपील की है.