जीटी रोड लाइव खबरी
रांची के नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में बुधवार को स्वास्थ्य सहियाओं के लिए उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सहियाओं के जेन्डर बेस्ड वाॅयलेंस और होम बेस्ड नीओनेटल केयर के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में आदिम जनजाति समुदाय की 12 सहियाओं को सम्मानित किया गया. इसमें साहेबगंज के बोरियो प्रखण्ड की आठ पहाड़िया सहिया, गुमला के चैनपुर प्रखण्ड की दो असुर एवं दो कोरवा सहिया के साथ- साथ धनबाद की एक ट्रांस सहिया को भी उसके उत्कृष्ट कार्यों के लिए निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के द्वारा सम्मनित किया गया.
इस मौके पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ डाॅ. सिद्वार्थ सान्याल ने सहियाओं को कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों को समुदाय स्तर पर सहज तरीके से पहुँचाने में स्वास्थ्य सहियाओं की भूमिका अहम है. बिना आपकी सहायता के एनएचएम के लक्ष्यों को पाना संभव नहीं है.
इस दौरान समुदाय उत्प्रेरण कोषांग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. कमलेश, आईईसी के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. लाल माझी, मातृत्व स्वास्थ्य कोषांग की डाॅ. पुष्पा, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकय मिंज ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
आरसीएच कैम्पस में स्वास्थ्य मेला का आयोजन
आमजनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यों और उद्देश्यो से अवगत कराने के लिए नामकुम स्थित आरसीएच परिसर में 28 जुलाई तक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में एनएचएम के कुल 43 स्टाॅल लगाये गये हैं.
इसमें एलोपैथ और आयुष चिकित्सा पद्धति के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य सलाह और निःशुल्क दवाइयाँ भी दी जा रही है. चिकित्सा शिविर में ईसीजी, बीपी, शुगर जैसे जांच भी किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज 92 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है. आयुष शिविर में करीब 400 लोगों की जांच और उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई. 25 लोगों को आयुष्मान और अबुआ स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया गया.
अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 306 लोगों के आखों की जांच की गई और 293 लोगों को चश्मे का वितरण किया गया. राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के शिविर में 393 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें बीएमआई कार्ड उपलब्ध कराया गया. यक्ष्मा कार्यक्रम के शिविर में 23 लोगों की टीबी जांच की गई, जिसमें 2 लोगों में 2 टीबी के संभावित मरीज मिले. सिकल सेल के शिविर में 23 लोगों की जांच की गई जिसमें 3 सिकल सेल के संभावित मरीज मिले.
स्वच्छता कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर 25 को
नामकुम स्थित आरसीएच कैम्पस में चल रहे स्वास्थ्य मेला में 25 जुलाई को स्वच्छता कर्मियों, सफाई कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा.
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के राज्य नोडल पदाधिकारी डाॅ रंजीत प्रसाद ने राँची सिविल सर्जन और नगर आयुक्त को पत्र लिखकर यह जानकारी प्रेषित की है.
डाॅ रंजीत प्रसाद ने बताया कि आउटरिच कैम्प में ओपीडी सेवा, किट बेस्ड टेस्ट, बीपी टेस्ट, डायबीटीज टेस्ट, दवाओं का वितरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, काउंसिलिंग सर्विसेज इत्यादि की व्यवस्था होगी. यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क है.