जीटी रोड लाइव ख़बरी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसद बिहार में “SIR” और ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर संसद से चुनाव आयोग के दफ़्तर तक विरोध मार्च निकालेंगे. विपक्षी सांसदों ने मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य चुनाव आयुक्तों से मुलाक़ात के लिए समय मांगा है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सोमवार को ही इंडिया गठबंधन के सांसदों के लिए चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस में इंडिया घटक दलों के सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे. यह बैठक विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश के बीच हो रही है. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ राज्यों में ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए थे.
राहुल गांधी को हरियाणा सीईओ का नोटिस
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया गया है, जिसमें उनसे उन दस्तावेजों को पेश करने के लिए कहा गया है. जिसके आधार पर उन्होंने सात अगस्त को दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा के चुनाव से संबंधित आरोप लगाये थे.
राहुल गांधी से कथित मतदाता सूची अनियमितताओं पर 10 दिनों के भीतर विवरण और हस्ताक्षरित घोषणा पेश करने को कहा है. रविवार को ही कर्नाटक के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नोटिस जारी किया. इस नोटिस में उनसे उस दावे के सबूत मांगे गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक महिला ने दो बार वोट डाले हैं.
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी होगी चर्चा
विपक्षी गठबंधन उपराष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार उतारेगा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संभावित नामों पर चर्चा करने व इस पर आम सहमति बनाने के लिए विपक्षी दलों से संपर्क कर रहे हैं.
खरगे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में यह प्रबल भावना है कि विपक्षी दलों को परिणाम की परवाह किये बिना एक मजबूत राजनीतिक संदेश भेजने के लिए मुकाबले से पीछे नहीं हटना चाहिए. उम्मीदवार चुनने पर चर्चा नहीं हुई है, लेकिन संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विमर्श के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों के बीच बातचीत चल रही है.